Regional

सांसद विद्युत वरण महतो का बागबेड़ा में भव्य सम्मान, जलापूर्ति योजना की सच्चाई उजागर करने पर समिति ने किया अभिनंदन

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। बागबेड़ा जलापूर्ति योजना में विभाग के झूठ को लोकसभा में बेनकाब करने और जनता की समस्या को मजबूती से उठाने के लिए गुरुवार को जमशेदपुर के लोकप्रिय सांसद विद्युत वरण महतो का भव्य सम्मान किया गया। यह सम्मान बागबेड़ा महानगर विकास समिति की ओर से समिति के अध्यक्ष सह भाजपा जिला मुख्यालय प्रभारी सुबोध झा के नेतृत्व में सांसद कार्यालय में किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने उन्हें अंगवस्त्र और गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया तथा घोषणा की कि दोनों योजनाओं के शुरू होने पर सांसद महोदय को मुकुट पहनाकर विशेष सम्मान दिया जाएगा।

समिति अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना और बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के फिल्टर प्लांट के लिए जल जीवन मिशन भारत सरकार से क्रमशः 50 करोड़ 58 लाख रुपये और 1 करोड़ 88 लाख 69 हजार 700 रुपये का फंड स्वीकृत हुआ है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति द्वारा इन योजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन की मांग को लेकर जमशेदपुर से दिल्ली तक पदयात्रा भी निकाली गई थी। सांसद महतो ने लोकसभा में इस योजना का मुद्दा उठाया था, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जल शक्ति मंत्री ने फंड उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसी आश्वासन के बाद पदयात्रा स्थगित कर दी गई थी।

सुबोध झा ने बताया कि समिति द्वारा 21 मार्च 2022 को जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने के लिए पदयात्रा की गई थी। 30 जनवरी 2023 को काम शुरू किया गया और 26 जुलाई 2025 तक 15 महीने में दोनों योजनाएं पूरी कर घर-घर पानी देने का वादा किया गया था। लेकिन विभाग लगातार झूठ बोलता रहा, कभी कहता कि फंड नहीं आया, तो कभी 2 महीने में काम पूरा करने का आश्वासन देता रहा। सांसद महोदय ने जब विभाग से पत्र मांगा तो किसी अधिकारी ने पत्र नहीं दिखाया। आखिरकार सांसद ने जिला योजना दिशा की बैठक में मामला उठाया, तब सच्चाई सामने आई कि विभाग जानबूझकर योजना को लटका रहा है क्योंकि यह भाजपा सरकार की उपलब्धि है।

सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि जब तक बागबेड़ा क्षेत्र में ग्रामीण जलापूर्ति योजना धरातल पर नहीं उतरती, तब तक टैंकर से पानी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग स्वयं ड्राइवर की व्यवस्था कर लें ताकि उसे रोजगार भी मिल सके और गांवों में पानी भी पहुंच सके।

सांसद महोदय का सम्मान करने वालों में समिति के अध्यक्ष सुबोध झा, महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु सिंह, संयोजक पवित्रा पांडे, भाजपा युवा मोर्चा महामंत्री मनोज सिंह, संयोजक दीपक डांगी, श्यामू मिश्रा, आलोक दुबे, मनोज तिवारी, रमेश शर्मा, राजेश सिंह, विनय कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

Related Posts