उलदा वैष्णो देवी धाम का वेबसाइट और ऐप लोकार्पण, बनेगा 61 फीट ऊंचा शिवलिंग

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला के गालूडीह स्थित उलदा माता वैष्णो देवी धाम मंदिर का वेबसाइट और मोबाइल ऐप गुरुवार को लॉन्च किया गया। शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन और जम्मू से आये स्वामी हिदयानंद गिरी महाराज ने संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। स्वामी हिदयानंद गिरी महाराज ने बताया कि अब श्रद्धालु www.matavaishnodevi.org वेबसाइट और matavaishnodevidham मोबाइल ऐप के माध्यम से मंदिर की सभी गतिविधियों और जानकारियों को घर बैठे जान सकेंगे। श्रद्धालु ऑनलाइन दान भी कर सकेंगे तथा अपनी आईडी बनाकर ‘ॐ नमः शिवाय’ लिख सकते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले तीन दिनों में सात लाख से अधिक लोगों ने ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखा। जो श्रद्धालु तीन साल में दस लाख बार यह लिखेंगे, उनका फोटो वेबसाइट पर लगाया जाएगा और मूर्ति का विग्रह भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। तीन साल में सबसे ज्यादा दान देने वालों का नाम शिलापट्ट पर अंकित होगा।
मंदिर निर्माणकर्ता राजकिशोर साहू ने कहा कि मंदिर परिसर में 11 करोड़ रुपये की लागत से 61 फीट ऊंचा और 36 फीट चौड़ा भव्य शिवलिंग बनाया जायेगा। निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि शिवलिंग निर्माण के बाद यह स्थान एक बड़ा पर्यटन स्थल बनेगा, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार इसे पर्यटन स्थल का दर्जा देने का प्रयास करेगी। मंत्री ने बताया कि राज्य में एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी और एनआईटी कॉलेज खोलने की योजना बन चुकी है, जिसका काम जल्द दिखने लगेगा।
समारोह में उपस्थित प्रमुख लोग: राजकिशोर साहू, किरण साहू, अनुभव राज, अमित द्विवेदी, नारायण शुक्ला, राजेश गुप्ता, पूनम देवी, महेंद्र यादव, पीके विश्वास, प्रीति गुप्ता, रामचंद्र मुर्मू, भूतनाथ हांसदा, सतीश शर्मा, किरण शर्मा, राजकुमार गुलाटी और अश्विन शेट्टी।