चक्रधरपुर में होम गार्ड भर्ती की तैयारी जोरों पर, शारीरिक दक्षता अभ्यास परीक्षा में युवाओं ने दिखाया जोश

चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले में होम गार्ड की बहाली को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। भर्ती से पूर्व तैयारी के तहत शुक्रवार को शांति नगर मैदान, सिलफोड़ी में कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था की ओर से विशेष शारीरिक दक्षता अभ्यास परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें 105 पुरुष अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
अभ्यर्थियों ने दौड़, शॉट पुट, हाई जंप और लॉन्ग जंप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। संस्था के उपाध्यक्ष और फिजिकल प्रशिक्षक दया सागर केराई ने बताया कि इस अभ्यास परीक्षा का उद्देश्य युवाओं को आधिकारिक भर्ती परीक्षा से पहले अपनी तैयारियों को परखने का मौका देना है ताकि वे अपनी कमजोरियों को सुधार सकें। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को महिला अभ्यर्थियों के लिए भी इसी तरह का टेस्ट आयोजित किया गया था, जिससे उन्हें आत्मविश्वास और मानसिक मजबूती मिली।
इस अवसर पर इटोर पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोया, पूर्व सैनिक राम बोदरा और संस्थान के कार्यालय सचिव हेमंत सामड भी उपस्थित रहे। अतिथियों ने प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और आगामी भर्ती परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दीं।
स्थानीय युवाओं ने इस अभ्यास परीक्षा को काफी उपयोगी और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि कोल्हान नितिर तुरतुंग संस्था द्वारा आयोजित इस प्रकार की गतिविधियाँ उन्हें सरकारी सेवाओं में चयन के लिए मजबूत मंच प्रदान कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि होम गार्ड की भर्ती प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू होने वाली है।