Crime

चंदन मिश्रा हत्या के पीछे गैंगवार, तौसीफ उर्फ बादशाह निकला मास्टरमाइंड, सभी हमलावरों की पहचान

न्यूज़ लहर संवाददाता
पटना: राजधानी पटना के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब बक्सर का कुख्यात अपराधी  चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस ने मास्टरमाइंड और उसके चार अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है. फिलहाल आरोपी फरार है.
हमलावरों की पहचान: एसएसपी कार्तिकेय शर्मा बताया कि प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हो रहा है कि हत्या आपसी गैंगवॉर और वर्चस्व की लड़ाई का नतीजा है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पांच हमलावरों की पहचान कर ली है. इनमें फुलवारी शरीफ का तौसीफ उर्फ बादशाह भी शामिल है.पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं.
पुलिस कर रही छापेमारी: एसएसपी शर्मा ने कहा है कि जल्द ही सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस टीमें आरोपियों के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही हैं, जिनमें पटना के शहरी और आसपास के ग्रामीण इलाके शामिल हैं.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कार्तिकेय शर्मा ने भरोसा दिलाया है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
अस्पताल में घुसकर मारी गोली: उन्होंने कहा कि यह पूरी कार्रवाई संगठित अपराध के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत की जा रही है और किसी भी साजिशकर्ता को बख्शा नहीं जाएगा. पांच सशस्त्र बदमाश फिल्मी अंदाज में अस्पताल की दूसरी मंजिल पर स्थित कमरे नंबर 209 में घुसे और चंदन मिश्रा को निशाना बनाते हुए करीब 4-5 गोलियां दागीं.वारदात के बाद आरोपी तेजी से सीढ़ियों से भाग निकले.
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान: सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर बिना मास्क और हेलमेट के थे और हाथों में पिस्टल लहराते हुए घटना को अंजाम दे रहे थे.गोली चलने की आवाज से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई.मरीजों और स्टाफ में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.
पुलिस महकमे में हड़कंप: घटना की जानकारी मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.मौके पर पटना के वरीय पुलिस अधिकारी, एसपी शहर और आईजी पटना पहुंचे.फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से गोलियों के खाली कारतूस बरामद किए और सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लिया.चंदन मिश्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

कुख्यात अपराधी था चंदन मिश्रा: एसएसपी कार्तिकेय शर्मा का कहना है मृतक चंदन मिश्रा एक कुख्यात अपराधी था और उस पर बक्सर, पटना समेत विभिन्न जिलों में हत्या, अपहरण, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत 24 से अधिक गंभीर मामले दर्ज थे.
” हमने सभी पांचों हमलावरों की पहचान कर ली है. जल्द ही गिरफ्तारी होगी. यह मामला दो गैंगों के बीच वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा है. हम अस्पताल प्रशासन से भी जवाब मांग रहे हैं कि सुरक्षा व्यवस्था में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.”-कार्तिकेय के शर्मा, एसएसपी

Related Posts