Regional

सदर प्रखंड के 15 स्कूलों के 662 छात्रों के बीच साइकिल का वितरण

 

चाईबासा: ‘उन्नति का पहिया-2025-26’ योजना के तहत कल्याण विभाग, पश्चिमी सिंहभूम द्वारा सदर प्रखंड के 15 विद्यालयों के कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 662 छात्रों को साइकिल वितरित की गई। यह कार्यक्रम मध्य विद्यालय, डोंकासाई के परिसर में आयोजित किया गया, जहां छात्रों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने और विद्यालय पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से साइकिल दी गई।

इस साइकिल वितरण कार्यक्रम में जिला स्कूल प्लस टू उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय बारीजल, उमवि गाइसुटी, मवि आचू, मवि सिंदरी, मवि टाटा कॉलेज कॉलोनी, उमवि बाईहातु हरिला, उमवि कांकुसी, उमवि हरिला, उमवि बादुड़ी, उमवि टेकासाई, मवि डोंकासाई, उमवि जयपुर, उमवि मुंडुएदेल और उमवि नीमडीह के विद्यार्थियों ने साइकिल प्राप्त की।

मौके पर उपस्थित शिक्षकों में विकास कुमार, परमानंद गोप, तारकनाथ पांडेय सहित अन्य ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और इस योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में सुविधा मिलेगी और उनकी नियमित उपस्थिति में भी सुधार होगा।

कार्यक्रम में छात्रों के चेहरों पर उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली। ग्रामीण और दूर-दराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए यह पहल शिक्षा में एक सकारात्मक बदलाव लाने वाली मानी जा रही है। कल्याण विभाग की यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रभावी कदम के रूप में देखा जा रहा है।

Related Posts