Regional

सावन में पहली बार होगा बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन, मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा की पहल, 20 जुलाई को निकलेगी भव्य शोभायात्रा

 

चाईबासा: पवित्र सावन माह के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा जागृति शाखा द्वारा पहली बार बाल कांवड़ यात्रा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह धार्मिक यात्रा 20 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 8:00 बजे शंभू मंदिर, टुंगरी रोड से आरंभ होकर शिवा मंदिर (तालाब) तक जाएगी। इस आयोजन में 5 वर्ष से 13 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकते हैं।

कार्यक्रम की संयोजिका खुशबू जिंदल ने जानकारी दी कि इस अनोखी पहल का उद्देश्य छोटे बच्चों को बाबा भोलेनाथ की आराधना से जोड़ना है, ताकि उनमें धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूकता का संचार हो। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में बच्चों को इस आयोजन में शामिल करें और उन्हें तैयार करके कार्यक्रम स्थल पर लाएं।

बाल कांवड़ यात्रा में आकर्षक पोशाक (रूपसज्जा) प्रतियोगिता और कांवड़ सजावट के लिए विशेष पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है, जो बच्चों के उत्साह को और बढ़ाएगी। जल की व्यवस्था आयोजन समिति द्वारा की जा रही है, जबकि जल पात्र अभिभावकों को साथ लाना होगा।

जागृति शाखा की अध्यक्ष चंदा अग्रवाल ने बताया कि यात्रा की सफलता हेतु बजरंग दल समेत अनेक धर्मप्रेमी संगठनों का सहयोग रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा के समापन पर शिवा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण व्यवस्था समिति द्वारा नियुक्त पुरोहितों के माध्यम से संपन्न कराई जाएगी।

यह बाल कांवड़ यात्रा न केवल एक धार्मिक आयोजन होगा, बल्कि बच्चों के लिए एक भावनात्मक और सांस्कृतिक अनुभव भी बनेगा। आयोजकों को उम्मीद है कि चाईबासा के श्रद्धालु इस पहल को भरपूर समर्थन देंगे और इसे एक नई परंपरा के रूप में स्थापित करेंगे।

Related Posts