तीन हाथियों की ट्रेन से कटकर मौत, वन विभाग और रेलवे की लापरवाही उजागर

न्यूज़ लहर संवाददाता
घाटशिला। पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला क्षेत्र से गुरुवार देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जिसमें ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत हो गई। मृत हाथियों में एक वयस्क और दो शावक शामिल हैं। हादसा सरडीहा–झाड़ग्राम सेक्शन के किलोमीटर 143 पर, पोल संख्या 11/13 के बीच रेलवे ट्रैक पार करते समय हुआ। घटना रात करीब 12:50 बजे घटी।
जानकारी के अनुसार, हादसे की सूचना मिलते ही पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल ने तत्परता दिखाते हुए रात 1 बजे से अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन रोक दिया। रेलवे की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मृत हाथियों के शवों को सुबह तक ट्रैक से हटा दिया गया। अप लाइन पर यातायात सुबह 6:15 बजे और डाउन लाइन पर 7:30 बजे बहाल किया गया। हालांकि, खड़गपुर मंडल की ओर से अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।
यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा वन विभाग और रेलवे प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है। जहां यह क्षेत्र लंबे समय से हाथियों के पारंपरिक आवागमन मार्ग (Elephant Corridor) के रूप में चिन्हित है, वहीं न तो वन विभाग ने रेलवे को समय पर अलर्ट किया, और न ही रेलवे ने इस संवेदनशील क्षेत्र में ट्रेन की गति पर नियंत्रण या निगरानी के लिए कोई ठोस कदम उठाए। इस घटना ने एक बार फिर वन्यजीव सुरक्षा और मानवीय व्यवस्था के बीच समन्वयहीनता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।