आदित्यपुर में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी-बच्चा लापता, इलाके में सनसनी

न्यूज़ लहर संवाददाता
आदित्यपुर।सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतबोहनी धीराजगंज में शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक मकान से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ और सड़े-गले युवक का शव देखा। मृतक की पहचान गिरिडीह निवासी राजेश कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो बीते सोमवार को ही अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गोरांगो मुखी के मकान में किराए पर रहने आया था।
शनिवार की सुबह जब घर से दुर्गंध आने लगी तो आसपास के लोग वहां पहुंचे। कमरे में राजेश का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया और आदित्यपुर थाना प्रभारी विनोद तिर्की पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
पूर्व वार्ड पार्षद अभिजीत महतो ने बताया कि मृतक हाल ही में अपने परिवार के साथ यहां रहने आया था। घटना के बाद से उसकी पत्नी और बच्चा फरार हैं। उन्होंने आशंका जताई कि युवक की हत्या की गई है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सभी पहलुओं से जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।