आयुष्मान भारत योजना के 401 दावे अमान्य, दोषियों से की जाएगी राशि की वसूली

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित प्रकोष्ठ में आयुष्मान भारत योजना से जुड़ी जिला शिकायत निवारण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार ने की। इस दौरान उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, सिविल सर्जन डॉ. सुशांत माझी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक – आयुष्मान भारत, एनएचएम के जिला डाटा प्रबंधक और नेशनल एंटी फ्रॉड यूनिट (NAFU) के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन में बताया गया कि राष्ट्रीय धोखाधड़ी विरोधी इकाई द्वारा भेजे गए 401 मामलों की जांच की गई, जिनमें सभी दावे अमान्य पाए गए।
बैठक में विस्तृत चर्चा के बाद समिति ने यह निर्णय लिया कि जिन मामलों में भुगतान हो चुका है, उन मामलों के लिए जिन कर्मियों ने गलत तरीके से दावा सत्यापित किया है, उनसे राशि की वसूली (रिकवरी) की जाएगी।
उपायुक्त चंदन कुमार ने निर्देश दिया कि इन सभी मामलों का त्वरित निष्पादन किया जाए। साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को यह सुनिश्चित करने को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिले के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में लाभार्थियों को सही तरीके से स्वास्थ्य सेवाएं और आर्थिक लाभ मिले।