बिरसानगर पुलिस ने चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी की कार, मोबाइल और बाली बरामद

जमशेदपुर : बिरसानगर थाना पुलिस ने चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। मामला बिरसानगर थाना कांड संख्या 49/25, दिनांक 07.07.2025, धारा 331(4)/334(1)/305 BNS 2023 के तहत दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार आरोपियों में पहला रोहित करूआ (20 वर्ष), पिता सुभाष करूआ, निवासी जोन संख्या 1, होल्डिंग संख्या 155, बेदी टेंट हाउस के पास, थाना बिरसानगर का रहने वाला है। दूसरा आरोपी पंकज हरपाल उर्फ हेनरी (22 वर्ष), पिता शिवा हरपाल, प्रकाश नगर, हरि मंदिर के पास, मिश्रा जी के मकान में किरायेदार, थाना बिरसानगर का निवासी है।
पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक कार, एक मोबाइल फोन और एक जोड़ा कान का बाली बरामद किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से सामान चोरी कर रखा था। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर दोनों को पकड़ा गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इनसे पूछताछ कर चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा किया जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
पकड़े गए आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।