चाईबासा में 3 दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू, 154 लाभार्थी अब तक दर्ज

चाईबासा: मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में आज से 3 दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर की शुरुआत की गई। यह शिविर स्थानीय रुंगटा मैरिज हाउस में आयोजित किया गया है, जिसका प्रायोजन रुंगटा सीमेंट्स द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मंच के अध्यक्ष आशीष चौधरी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह शिविर न केवल जरूरतमंदों के लिए आशा की किरण है, बल्कि समाज सेवा की एक मिसाल भी है।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि चाईबासा शाखा द्वारा आयोजित इस प्रकार के सेवा कार्यों की सराहना राष्ट्रीय स्तर पर भी की जाती है। उन्होंने आयोजकों के प्रति आभार जताया और मंच के योगदान की सराहना की।
शिविर के पहले दिन ही कुल 154 लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है। आने वाले दो दिनों में और भी लाभार्थियों को कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के सफल संचालन की जिम्मेदारी कार्यक्रम संयोजक पुनीत सराफ ने निभाई, जबकि धन्यवाद ज्ञापन जागृति शाखा की अध्यक्षा चंदा अग्रवाल द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में समाज के कई प्रतिष्ठित लोग और मंच के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे, जिनमें शामिल हैं:
मुकुंद रुंगटा (सलाहकार सदस्य)
विशाल पड़िया (अध्यक्ष, मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड प्रांत)
बलराम सुल्तानिया (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष)
हर्ष सुल्तानिया (राष्ट्रीय सहायक मंत्री)
मोहित मुनका (मंडली उपाध्यक्ष, झारखंड प्रांत)
श्वेता जालान (उपाध्यक्ष मुख्यालय, झारखंड प्रांत)
विकास झांझरिया, आकाश अग्रवाल, अमित शर्मा, सौरव संथालिया
राजेश कुमार चौबे (अध्यक्ष, विप्र फाउंडेशन)
विकास दोदराजका (अध्यक्ष, रोटरी क्लब ऑफ चाईबासा)
अशोक विजयवर्गीय, अनिल मुरारका, प्रमोद नेवटिया, सुनील रुंगटा, दिलीप खंडेलवाल एवं अन्य सम्माननीय अतिथि।
यह शिविर चाईबासा में सामाजिक सेवा की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। आयोजकों का मानना है कि समाज के जरूरतमंद वर्गों को ऐसे कार्यक्रमों के जरिए नई उम्मीद और आत्मनिर्भरता मिलती है।