चाकुलिया में पुलिस छापेमारी, भारी मात्रा में जेवरात बरामद, एक महिला गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला में चोरी के एक मामले में फरार आरोपी की तलाश में रायगढ़ा पुलिस ने चाकुलिया में छापेमारी की। इस दौरान चाकुलिया पुलिस ने भी उनका सहयोग किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने चाकुलिया के गुलगुलिया पाड़ा बावजपेयी नगर निवासी गीता सबर के घर से भारी मात्रा में सोना-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। हालांकि घटना की नामजद आरोपी नेहा सबर घर पर मौजूद नहीं थी। पुलिस ने गीता सबर को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले का खुलासा ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने आज पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में किया।
रायगढ़ा पुलिस को इस चोरी की घटना का सुराग सीसीटीवी फुटेज से मिला था, जिसके आधार पर पुलिस ने चाकुलिया पहुंचकर कार्रवाई की। छापेमारी में सोने का एक नेकलेस, 14 पीस कान की बाली, 4 पीस गले का लॉकेट, 2 अंगूठी और एक तख्ती बरामद की गई, जिनका कुल वजन 47 ग्राम है। वहीं चांदी के जेवरात में 37 पायल, 4 कमरबंद, 4 कमर का झपटा, 8 माथे का फुल, 25 गले की चेन, 12 चूड़ी, 15 बेबी बल्ला, 8 तख्ती, 4 पोला, 72 अंगूठी, गोड़ी लगा हुआ एक पीस और चांदी की एक थाली भी बरामद की गई है।
इस छापेमारी दल में थाना प्रभारी संतोष कुमार, एसआई अजीत कुमार, एएसआई पितांबर मंडल, हवलदार लागेन हेंब्रम, आरक्षी रंजीत टोप्पो, महिला चौकीदार नेपाली नायक, रूमा महतो सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस अब फरार मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।