Regional

को-ऑपरेटिव कॉलेज में एनएसयूआई का सदस्यता अभियान शुरू, पहले दिन 123 छात्रों ने ली सदस्यता

 

जमशेदपुर : जिला एनएसयूआई के तत्वावधान में शनिवार को को-ऑपरेटिव कॉलेज में सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि समन्वयक रजनीश सिंह रहे।

मुख्य अतिथि आनन्द बिहारी दुबे ने छात्रों को सदस्यता दिलाकर अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि छात्रों को बड़े पैमाने पर एनएसयूआई की सदस्यता लेनी चाहिए। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई में पूरी रूचि के साथ मन लगाकर आगे बढ़ने की अपील की। दुबे ने कहा कि छात्रों में नेतृत्व विकास की भावना होनी चाहिए ताकि वे प्रखंड, जिला, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा और राष्ट्र सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि आज के छात्र ही कल का भविष्य हैं और आगे चलकर उन्हें अपने परिवार की जिम्मेदारी भी उठानी होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि एनएसयूआई से जुड़ने से छात्रों का बौद्धिक विकास होता है और नेतृत्व क्षमता का भी विकास होता है। संगठन से जुड़कर छात्र अपने अधिकारों और सुविधाओं के लिए आवाज उठा सकते हैं।

समन्वयक रजनीश सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष सचिन कुमार सिंह के नेतृत्व में सभी कॉलेजों में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा और अब छात्रों की आवाज को कोई दबा नहीं सकता।

सदस्यता अभियान के प्रथम दिन कुल 123 छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की।

Related Posts