Regional

डीएवी चिड़िया के बच्चों की प्रार्थना सभा मे सम्मानित व सराहना की गई डीएवी चिड़िया में बच्चों को बेहतर शिक्षा दे तराशा जा रहा है—प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह

 

गुवा

डीएवी पब्लिक स्कूल चिड़िया में आयोजित की गई प्रदर्शनी में उम्दा प्रदर्शन करने वाले मेघावी एवं मेहनतकश बच्चों की सराहना स्कूल के प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह एवं वरीय हिन्दी शिक्षक ने पूरे दिलेरी से की।प्राचार्य डा शिवनारायण सिंह ने कहा कि डीएवी चिड़िया में बच्चों को बेहतर शिक्षा दे तराशा जा रहा है ।
उम्दा प्रदर्शन करने वाले बच्चो के माँडल काफी प्रशंसनीय रहा ।आधुनिक कंप्यूटर प्रथम जेनेरेशन से होलोग्राम तक एवं हिंदी की रूप रेखा उपसर्ग एवं प्रत्यय प्रदर्शन में पुनीत कुमार, रोनित बोदरा, विभूति कुमार जयसवाल तनिश बगड़िया प्रझा महतो एवं समीर पूर्ति का प्रदर्शन उम्दा रहा। वरीय कक्षा के गणित मॉडल सम्मी चैंपिया, शिद्दी धनपाल सोनाक्षी अलीना स्नेहा तांती,मनीषा,लक्ष्मी टॉपो एवं सिद्धि राय का प्रदर्शन सराहनीय रहा।जीव विज्ञान में माँडल रखिश्री नाग,नीता मुखी,द्रिश्टी जयसवाल,महिमा, जस्टीना,अष्टमीसिद्धि धनपालिया,अमृता यादव,सुभश्री,अदिती गुप्ता,करुणा पांडे,

आयुशी हरलालका एवं सिद्धि का प्रदर्शन उम्दा रहा।राकेट उड़ान प्रदर्शन में कृष्णा किशोर सिंह, सनत दास,हर्ष पाल एनिमेश साहू,कुंदन महतो, आयुष यादव,हर्षित नोनिया आर्याम यादव,आयनस,शिवम पति कौशल,अनमोल तेजस बोस मनप्रीत, अंश एवं ग्यानवि राठौर की पूरे दिलेरी से सराहना की गई।मानव पाचन तंत्र में हंसिनिराज दास, खुशी अदिती कच्छप, अनुष्का समसुखा देवांशु समद,नवीन किम्बो प्राची नाग एवं ऋस्टी टोपनो का प्रदर्शन लोगों का मन मोह लिया।कक्षा दशम के बच्चों में इशान शाह,सौरव महतो,आस्था परमार,आयुष सिंह, आदित्य गुप्ता,इच्छा पांडे,अर्पिता ऐंड,सलू सुहाना बरजो, ब्रिशी मल्लिक, शौरभ हरलालका, इशान शाह,सौरव महतो को सिंपल शाह को लोगों ने सराहा।


समाजिक विज्ञान के वर्किंग मॉडल में इशान शाह,सौरव महतो, सौरभ हरलालका,आराध्या पाठक, कैलास
शान शाह सौरव महतो,आदित्य गुप्ता एवं सौरव हरललाका का सराहनीय रहा ।गणित मॉडल शालू सुहाना बरजो,
ब्रिशती मल्लिक जया साहू,सौरव हरललाका, सौरभ महतों एवं उत्कर्ष शाह की लोगों ने प्रशंसा की ।
जीव विज्ञान के उत्सर्जन तंत्र संचलन एवं
ह्यूमन हार्ट के प्रदर्शन इच्छा पांडे, अर्पिता एंड, सुगंधा कुमारी नीतू गोप
आयुष सिंह,आस्था परमार,प्रियांशु साहू,मजीरुल हक, सुधंगा कुमारी,
नीतू गोप,रूपम कुजुर एवं
आदित्य गुप्ता की लोगों ने सराहना की।

Related Posts