महिला कॉलेज चाईबासा में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, छात्राओं को दिए गए जीवनरक्षक टिप्स

चाईबासा: महिला कॉलेज चाईबासा में आज इनर व्हील क्लब और महिला कॉलेज चाईबासा की आई.क्यू.ए.सी. इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एक सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना और उन्हें व्यवहारिक जानकारी देना था।
कार्यक्रम में ऋषभ आनंद ने प्रभावशाली प्रेजेंटेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा से जुड़ी बारीकियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने रियल लाइफ केस स्टडी और वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया कि छोटे-छोटे लापरवाह फैसले किस तरह जानलेवा साबित हो सकते हैं। इसके बाद उन्होंने छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनके सवालों के जवाब भी दिए।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में मोबारक करीम हाशमी, डॉ. राजीव लोचन नमता, सितेंद्र रंजन सिंह, मदन मोहन मिश्रा उपस्थित रहे।
इन सभी वक्ताओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए सड़क पर सुरक्षित रहने के उपायों पर बल दिया और बताया कि सड़क पर सतर्कता सिर्फ एक आदत नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्पित सुमन और इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष शालिनी श्रॉफ ने संयुक्त रूप से किया। मंच से ममता जिंदल ने सभी अतिथियों, आयोजकों, कॉलेज प्रशासन और छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम को छात्राओं ने बेहद उत्साहपूर्वक ग्रहण किया और भविष्य में ऐसी और गतिविधियों की मांग की।