टाटा मोटर्स मानसी क्लब ने 101 छात्राओं को दी छात्रवृत्ति, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई सराहनीय पहल

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर। टाटा मोटर्स ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन के मानसी क्लब का वार्षिक बालिका छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम शनिवार को टेल्को क्लब प्रेक्षागृह में आयोजित हुआ। इस अवसर पर टाटा मोटर्स प्लांट के प्रमुख सुनील तिवारी मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम में टाटा मोटर्स के वरिष्ठ अधिकारी, डॉक्टर, शिक्षक, छात्र और विभिन्न गैर-सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
मानसी प्रबंधन समिति की ओर से अध्यक्षा नीतू तिवारी, सचिव रीना पदन, संयुक्त सचिव दीपा फर्नांडो, कोषाध्यक्ष मौसमी दास और संयुक्त कोषाध्यक्ष जया वर्धन भी कार्यक्रम में उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान मानसी क्लब की स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण और आजीविका से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। विशेष रूप से बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए क्लब की सक्रियता का उल्लेख किया गया।
इस वर्ष मानसी क्लब ने शहर के 11 स्कूलों की 101 छात्राओं को छात्रवृत्ति के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की। साथ ही जरूरतमंद वृद्धों को व्हीलचेयर और अन्य आवश्यक सामान उपलब्ध कराए गए। क्लब द्वारा आसपास के गांवों में रक्तदान बेड लगाए गए, नेत्रहीनों को ब्रेल किट और डेजी ऑडियो प्लेयर वितरित किये गए, स्कूलों को छह कंप्यूटर, बच्चों को वजन मापने की मशीनें और खिलौने प्रदान किए गए। नेत्र जांच शिविर लगाकर जरूरतमंदों के बीच चश्मों का वितरण भी किया गया। कैंसर अस्पताल को ईसीजी मशीन और सोपोडेरा स्कूल में पीने के पानी के लिए बेसिन लगवाना भी क्लब की पहल का हिस्सा रहा।
कार्यक्रम के अंत में मानसी क्लब के सभी सदस्यों ने आगामी वर्ष में भी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते रहने का संकल्प लिया।