Crime

तेज रफ्तार तेल टैंकर ने खड़े ट्रेलर में मारी टक्कर, चालक की मौत, खलासी घायल

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

चांडिल : रांची-टाटा मुख्य मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। शनिवार देर रात चौका थाना क्षेत्र के पोड़का कटिंग के पास एक खाली तेल टैंकर ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

मृतक चालक की पहचान तिरुलडीह थाना क्षेत्र के गुंदलीडीह निवासी 35 वर्षीय मो० रमजान के रूप में हुई है। वहीं घायल खलासी बबलू बाबुल भी तिरुलडीह का ही रहने वाला है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेलर का डीजल खत्म हो जाने के कारण वह सड़क किनारे खड़ा था। उसी दौरान पीछे से आ रहे खाली तेल टैंकर का चालक मो० रमजान नियंत्रण खो बैठा और टैंकर ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक व खलासी दोनों बुरी तरह घायल हो गए।

 

घटना की सूचना मिलते ही चौका पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में एमजीएम अस्पताल भेजा गया। वहां से बेहतर इलाज के लिए टीएमएच रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान चालक मो० रमजान की मौत हो गई। वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद घायल खलासी बबलू बाबुल को शनिवार को छुट्टी दे दी गई।

Related Posts