Crime

देवघर में पुरोहित को अपराधियों ने मारी गोली, पैर से निकाली गई गोली

न्यूज़ लहर संवाददाता
देवघर : बिहार के बाद झारखंड में अपराधी बेखौफ हो गए हैं। शनिवार की रात देवघर नगर थाना क्षेत्र के शीतल मलिक रोड में अज्ञात बाइक सवार युवकों ने एक युवक के पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया। घटना के बाद आनन-फानन में उसे देवघर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया गया। जहां उसके पैर से गोली निकाल दी गई।

घायल युवक के परिजन ने बताया कि वह पुरोहित का काम करता है, शनिवार रात को शिवगंगा घाट जा रहा था, शीतल मलिक रोड के समीप बाइक सवार ने गोली चला दी जिससे उसके पैर में गोली लगी। वह घायल अवस्था में अपने घर पहुंचा और घर वालों को इसकी सूचना दी, इसके बाद सभी लोग उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे।

बता दें कि बिहार में लगातार गोलीबारी के बाद हत्या की घटनाएं समाने आ रही है। गोपाल खेमका के बाद अपराधी चंदन मिश्रा को अस्तपाल में घूस कर गोली मारी गई है। हालांकि दोनों मामलों में शामिल अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Related Posts