Regional

हरियाली तीज पर इनर व्हील क्लब चाईबासा ने मनाया रंगारंग सावन मेला, सावन क्वीन बनीं पूजा पोद्दार

 

चाईबासा: इनर व्हील क्लब चाईबासा द्वारा सावन के पावन अवसर पर एक भव्य हरियाली तीज सावन मेले का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में चाईबासा की महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पारंपरिक परिधान, गीत-संगीत, स्वादिष्ट व्यंजन व विभिन्न खेलों का भरपूर आनंद उठाया।

कार्यक्रम की सबसे खास आकर्षण रही सावन क्वीन प्रतियोगिता, जिसमें महिलाओं ने पारंपरिक परिधानों में रैंप वॉक और अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता की विजेता पूजा पोद्दार बनीं जबकि शालू अग्रवाल रनर अप रहीं। विजेताओं को क्लब की ओर से स्मृति चिह्न व उपहार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में क्लब की अध्यक्षा शालिनी सराफ एवं सचिव ममता जिंदल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से महिलाओं को एक मंच मिलता है जहाँ वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकती हैं। कार्यक्रम में प्रियंका राठौर, सीमा राठौर, देवजानी डे, बीना अग्रवाल, हर्षा परमार, शोभा गुप्ता, संगीता प्रसाद, स्वाति मलिक और शीतल दोदराजका सहित क्लब की सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

क्लब ने आश्वासन दिया कि आगे भी इस तरह के सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इसी क्रम में इनर व्हील क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में रांची से पधारे युवा वक्ता ऋषभ आनंद ने महिला कॉलेज चाईबासा के बीएड विभाग की छात्राओं और प्राध्यापिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े अहम पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की और दैनिक जीवन में यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर छात्राओं ने भी यातायात संबंधित विषयों पर अपने सवाल रखे, जिनका ऋषभ आनंद ने सरल भाषा में उत्तर देते हुए सभी को जागरूक किया।

इन दोनों आयोजनों के माध्यम से क्लब ने न केवल महिलाओं को एकजुट कर सामाजिक-सांस्कृतिक उत्सव का आनंद लेने का अवसर दिया, बल्कि जनहित से जुड़ी आवश्यक विषयों पर भी सार्थक पहल की।

Related Posts