ईचा गांव में डकैती की साजिश नाकाम, ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध युवकों की पिटाई कर पोल से बांधा

न्यूज़ लहर संवाददाता
राजनगर।सरायकेला-खरसावां जिला में बीती देर रात एक बजे के लगभग राजनगर प्रखंड के ईचा गांव में डकैती की मंशा से घूम रहे तीन संदिग्ध युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पहले उनकी जमकर पिटाई की, फिर बिजली के पोल से बांध दिया। एक युवक के हाथ गुच्छा से बांध दिए गए थे। इसके बाद तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया।
ग्रामीणों के अनुसार, तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे। उनकी हरकतों पर शक होने पर सतर्क ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। तलाशी लेने पर एक युवक के पास से अवैध देशी पिस्तौल और 9 एमएम की जिंदा गोली बरामद हुई।
सूचना मिलते ही राजनगर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में लेकर थाने ले गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान वीरेंद्र सिंह कुंतीया, पिंटू कुमार रक्षित और आकाश हेंब्रम के रूप में हुई है। उनके पास से मोटरसाइकिल और चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला है कि तीनों के खिलाफ सरायकेला और पश्चिम सिंहभूम जिलों में पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं।
फिलहाल तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि ग्रामीणों की सतर्कता और जनसहयोग से आपराधिक गतिविधियों को समय रहते रोका जा सकता है।