Law / Legal

जमशेदपुर जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता युधिष्ठिर महतो का निधन, न्यायालय परिसर में दी जाएगी अंतिम श्रद्धांजलि

न्यूज़ लहर संवाददाता
जमशेदपुर।जमशेदपुर जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता युधिष्ठिर महतो का रविवार की सुबह टाटा मोटर्स अस्पताल में हृदय गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया। वे 64 वर्ष के थे। उनका पैतृक गांव हाता के पास स्थित है, जबकि वर्तमान में उनका परिवार परसुडीह में निवास कर रहा है। उनके परिवार में एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जो फिलहाल बाहर रहते हैं। अधिवक्ता युधिष्ठिर महतो के पार्थिव शरीर को 21 जुलाई को उनके परिजनों के आने के बाद दोपहर 1 बजे न्यायालय परिसर लाया जाएगा, जहां बार संघ और साथी अधिवक्ता उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके पश्चात उनका अंतिम संस्कार स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में किया जाएगा। इस आशय की जानकारी अधिवक्ता हेमंत कुमार, अक्षय कुमार झा, लालतू चंद्र और उपाध्यक्ष बलाई पांडा ने दी।

Related Posts