Uncategorized

पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक बैठक 3 अगस्त को

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन की वार्षिक आमसभा आगामी 3 अगस्त को आयोजित की जाएगी। यह बैठक चाईबासा स्थित जिला ओलंपिक एसोसिएशन कार्यालय में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन प्रकाश द्वारा की जाएगी।

बैठक में बीते वर्ष के लेखा-जोखा और क्रियाकलापों की विस्तृत समीक्षा की जाएगी, साथ ही इस वर्ष के सम्मान समारोह एवं खेल प्रतियोगिताओं को लेकर चर्चा होगी। इस वार्षिक बैठक में एसोसिएशन से जुड़े सभी खेल संघों के अध्यक्ष, सचिव और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहेंगे।

महासचिव ने बताया कि बैठक के दौरान कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जाएगा, जिसमें खेलों में सक्रिय योगदान देने वाले नए सदस्यों को शामिल किया जाएगा।

पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन, झारखंड ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त संस्था है और इसके अंतर्गत वे सभी जिला खेल संघ आते हैं, जिन्हें उनके राज्य स्तरीय संघों से मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में इस एसोसिएशन से एथलेटिक्स, फुटबॉल, रग्बी फुटबॉल, चेस, तीरंदाजी, बॉक्सिंग, ताइक्वांडो, बैडमिंटन, योगा, साइक्लिंग, कराटे और हॉकी एसोसिएशन जैसे कई प्रमुख खेल संघ जुड़े हुए हैं।

महासचिव ने यह भी कहा कि यदि कोई अन्य जिला खेल संघ ओलंपिक एसोसिएशन से मान्यता लेना चाहता है, तो वे उनसे संपर्क कर सकते हैं।

27 जुलाई को होगा ओलंपिक दिवस प्रतियोगिता का समापन

23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के अवसर पर शुरू हुई खेलकूद प्रतियोगिता, जो तकनीकी कारणों से स्थगित हो गई थी, उसका समापन अब 27 जुलाई को किया जाएगा। समापन समारोह इंडोर स्टेडियम, चाईबासा में आयोजित होगा। इस दौरान ताइक्वांडो प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, और विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

एसोसिएशन द्वारा आयोजित यह आयोजन जिले में खेल को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Related Posts