Regional

सड़क पर रील बनाने वाला युवक चढ़ा कोतवाली DSP के हत्थे, पकड़े जाने पर लगाने लगा रांची पुलिस जिंदाबाद के नारे

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची : सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में रांची का रिंकू खान उर्फ शौकिया गुंडा इस बार सीधे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। रिंकू ने रांची के रतन पीपी चौक के पास भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर रील शूट किया था। इस दौरान उसने ना सिर्फ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि खुद के साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल दिया।

वीडियो वायरल होते ही रांची पुलिस हरकत में आई। कोतवाली डीएसपी के निर्देश पर हिंदपीढ़ी थाना पुलिस ने रिंकू को पकड़ लिया। गिरफ्त में आते ही रिंकू पुलिस के सामने ‘रांची पुलिस जिंदाबाद’ के नारे लगाने लगा और माफी मांगते हुए कहा कि अब वह ऐसी हरकत दोबारा नहीं करेगा। रिंकू खान ने एक वीडियो बनाकर संदेश दिया कि “कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे।”पुलिस ने भी साफ कर दिया है कि ऐसे स्टंट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। रांची पुलिस ने चेतावनी दी है कि सड़क को स्टंट और रील शूटिंग का मंच समझने वालों को अब सीधे हिरासत में लिया जाएगा।

Related Posts