Regional

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग बांटे, उपयुक्त ने कहा – मंच का कार्य अनुकरणीय

 

चाईबासा। राहों में चाहे जितनी भी मुश्किलें हों, अगर हौसला मजबूत हो तो मंजिल कदम चूमती है। इसी सोच के साथ मारवाड़ी युवा मंच चाईबासा एवं मारवाड़ी युवा मंच जागृति चाईबासा के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन सोमवार को रुंगटा मैरिज हॉल में आयोजित किया गया। इस शिविर में कुल 75 दिव्यांग लाभुकों को कृत्रिम अंग, बैसाखी, जूते और व्हीलचेयर प्रदान की गई।

समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त चंदन कुमार ने मंच के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि मंच का कार्य अनुकरणीय है और जिला प्रशासन सदैव सहयोग के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने मंच से अपने पुराने संबंधों को साझा किया। मंच के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सलाहकार बलराम सुल्तानिया ने मंच द्वारा किए जा रहे जनकल्याण कार्यों की सराहना की और कहा कि मंच निरंतर निस्वार्थ सेवा कर रहा है। उद्योगपति एवं मंच के सलाहकार मुकुंद रूंगटा ने भी मंच की तारीफ करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करने का सौभाग्य उन्हें मंच के माध्यम से मिला है।

 

इस अवसर पर पूर्व सांसद गीता कोड़ा, चैंबर अध्यक्ष मधुसूदन अग्रवाल, राष्ट्रीय सहायक मंत्री हर्ष सुल्तानिया, रोटरी अध्यक्ष विकास दौड़राजका, मंच अध्यक्ष आशीष चौधरी, जागृति अध्यक्षा चंदा अग्रवाल, प्रांतीय उपाध्यक्ष श्वेता जालान, मुकेश अग्रवाल, शिबुलाल अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रवि अग्रवाल, कन्हैया गर्ग, गोविंद मोहता, प्रियांशु केडिया, आदित्यराज अग्रवाल, दिलीप खंडेलवाल, पीयूष गोयल, सुनील रूंगटा, राजेश चौबे, पवन चांडक, अनिल मुरारका, अशोक विजयवर्गीय, प्रमोद नेवटिया, आलोक जैन, मोहित सर्राफ, राघव खिरवाल, शिवम् शर्मा, अविनाश खिरवाल, विष्णु भूत, अजय मोहता, प्रियम चिरानाया, कुणाल डोडराजका, रौनक अग्रवाल, निशांत चौबे, बसंत खंडेलवाल, राधा भूत, ममता बुधिया, मोहित अग्रवाल, पुनीत सराफ, नितिन अग्रवाल, विकास दूदराजका समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन बसंत खंडेलवाल एवं धन्यवाद ज्ञापन संयोजक पुनीत सराफ ने किया। सभी अतिथियों ने मंच को भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने के लिए प्रेरित किया।

Related Posts