Regional

जमशेदपुर पूर्वी में जदयू की रणनीति तेज, जनता के बीच पहुंचेंगे कार्यकर्ता

 

 

जमशेदपुर। जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में जनता दल (यूनाइटेड) ने जनसंपर्क और जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में अपनी तैयारी को और धार देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के बिष्टुपुर आवास पर सोमवार को महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विधायक सरयू राय ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे जमशेदपुर पूर्वी के सभी थाना क्षेत्रों में संपर्क, समस्या और समाधान के फार्मूले को लागू करें। उन्होंने कहा कि हर रविवार अलग-अलग क्षेत्रों में प्रातः भ्रमण कर पहले समस्याओं का संकलन करें और फिर जेएनएसी, विद्युत महाप्रबंधक, जुस्को तथा संबंधित थानों में जाकर समाधान का प्रयास करें।

 

सरयू राय ने कहा कि इलाके में मच्छरों का प्रकोप, साफ-सफाई और बिजली की आंखमिचौली जैसी समस्याओं के समाधान के लिए विभागीय पदाधिकारियों से गंभीरतापूर्वक बात की जानी चाहिए। अगर बार-बार प्रयास के बाद भी समाधान नहीं निकलता है तो आंदोलन का विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनसमस्याओं का निराकरण कार्यकर्ताओं के जनसंवाद से ही संभव होगा और संगठन को निचले स्तर तक विस्तार देना जरूरी है।

 

उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक दिन बारीडीह कार्यालय में जदयू पदाधिकारी बैठेंगे और समस्याओं के निवारण की रूपरेखा तय करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं को यह देखना होगा कि 2019 से 2024 के कार्यकाल में जो काम पास कराए गए थे, वे हो रहे हैं या नहीं। अगर नहीं हो रहे हैं तो कारणों का पता लगाकर उसे नए सिरे से देखने की जरूरत है। सरयू राय ने अमित शर्मा को असंगठित मजदूरों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया और कहा कि हम उनके समाधान के लिए पूरी मेहनत करेंगे।

 

बैठक में निर्णय लिया गया कि सोमवार को एम. चंद्रशेखर राव और दिनेश्वर कुमार, मंगलवार को हरेराम सिंह, बुधवार को प्रकाश कोया, गुरुवार को विजय सिंह और भरत पांडेय, शुक्रवार को दुर्गा राव और अमृता मिश्रा तथा शनिवार को अमृता मिश्रा बारीडीह कार्यालय में बैठेंगे। रविवार को सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे और क्षेत्र की समस्याओं पर विस्तृत चर्चा करेंगे। जमशेदपुर पूर्वी के संयोजक सुधीर सिंह प्रतिदिन कार्यालय में उपस्थित रहकर समस्याओं को एकत्रित करेंगे और समाधान की राह तलाशने में मदद करेंगे।

 

बैठक में सुबोध श्रीवास्तव, अजय कुमार, हरेराम सिंह, नीरज सिंह, एम. चंद्रशेखर राव, दिनेश्वर कुमार, प्रकाश कोया, अनिल प्रकाश, दिलीप कुमार प्रजापति, भारत पांडेय, अमृता मिश्रा, शंकर करमकार, अनिल पावा, विनोद कुमार राय, अर्जुन यादव, राजेश प्रसाद, अमित कुमार शर्मा, सुधीर कुमार, राजेंद्र सिंह, मृत्युंजय शर्मा, शमशाद खान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related Posts