किताब घोटाला मामला: स्क्रैप संचालक भी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया

चाकुलिया। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मिस्त्रीपाड़ा स्थित शिक्षा विभाग के पाठ्यपुस्तक स्टॉक रूम से किताबों की चोरी और बिक्री मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। विगत दिनों स्टॉक रूम के नाइट गार्ड द्वारा कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों के बीच वितरण के लिए आई किताबें और कॉपियां रद्दी के भाव में स्क्रैप टाल में बेचने के लिए लाया गया था। ग्रामीणों की सतर्कता से मामले का खुलासा हुआ था।
इस संबंध में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के बयान पर चाकुलिया थाना में कांड संख्या 42/2025 दर्ज किया गया था। इसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 303(2), 317(5) और 3(5) के तहत नाइट गार्ड तथा स्क्रैप संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पूर्व में पुलिस ने नाइट गार्ड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं, सोमवार को मामले में स्क्रैप संचालक मो. निजाम उर्फ पुतन उर्फ लादेन को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और शिक्षा विभाग के अन्य कर्मियों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। किताबों की जगह रद्दी के भाव में बिक्री की यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।