Regional

नारी शक्ति” की सावन क्वीन विजेता श्वेता सिंह, उपविजेता मधुमिता घोष व सुब्रता बरुआ

 

 

जमशेदपुर। महिलाओं द्वारा संचालित संस्था “नारी शक्ति” के तत्वावधान में सावन महोत्सव सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बिष्टुपुर तुलसी भवन में किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में क्रीडाविद (फुटबॉलर) पार्थ सारथी चटर्जी, विधायक मंगल कालिंदी, प्रकाश मुखर्जी, समाजसेवी पूर्वी घोष व बुलबुल दत्ता उपस्थित थी। संस्था के प्रमुख अपर्णा गुहा के नेतृत्व में सभी अतिथियों ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। तत्पश्चात पूर्णिमा कमारी, रंजना डे भट्टाचार्य, स्वाति शर्मा, रत्ना पात्रा, दिव्या, सुब्रता बरुआ, ज्योति कुमारी, तनुजा बोस, केया कुंडू, आरती सेन, अंजू तिवारी, श्रेया दत्ता, आरती सिंहा, ककोली घोष, सुष्मिता सरकार, बेबी बोस बिस्वास, स्वेता सिंह एवं सुदीप्ता व उनकी टीम ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया।

रैंप वॉक में पूर्णिमा कुमारी, बबीता सिंह, कावेरी बनर्जी, संजू सिंह, रीता सिंह, मौसमी दत्ता, उषा शर्मा, रीता बनर्जी, ज्योति, सुष्मिता पाल, सोनी चौबे, जयती चटर्जी, सरस्वती चौधरी, रीना अग्रवाल, चाणिका, अंजना दत्ता, संजना चौधरी, रत्ना सरकार, सोमा सरकार, मधुमिता घोष आदि ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में सावन क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कैट वॉक, नृत्य व सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता में 100 महिलाओं ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शिक्षाविद सुमन कुमारी, अनीता सरकार उपस्थित थी। सावन क्वीन विजेता श्वेता सिंह, उपविजेता मधुमिता घोष व सुब्रता बरुआ को सम्मानित किया गया। शोला शृंगार के लिए रंजना भट्टाचार्य, सुष्मिता पाल, रत्ना पात्र, डिसिप्लिन के लिए मौसमी दत्ता, तनुजा बोस को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अपर्णा गुहा व धन्यवाद ज्ञापन सुदीप्ता बरुआ ने किया। इस अवसर पर समाजसेवी आनंद बिहारी दुबे, सामंतो कुमार, नान्तु सरकार, अरूप मालिक, अजय मंडल, अशोक दत्ता, उत्तम गुहा आदि उपस्थित थे।

Related Posts