नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, आधे घंटे में आरोपी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता
पलामू : शहर थाना क्षेत्र के सुदना में सोमवार सुबह मॉर्निंग वॉक कर रही नर्सिंग छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया। छात्रा जब गायत्री नगर एकता पथ के पीछे सुनसान इलाके से गुजर रही थी, तभी 20 वर्षीय अभिषेक कुमार ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। आरोपी ने पहले छात्रा के साथ छेड़खानी की और फिर जमीन पर पटक कर दरिंदगी की कोशिश की। छात्रा के शोर मचाने पर वह भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ज्योति लाल रजवार के नेतृत्व में पुलिस टीम सक्रिय हो गई। पुलिस अधिकारी संगीता कुमारी झा, टीओपी थ्री प्रभारी अजय कुमार गुप्ता और टाइगर फोर्स ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मात्र 30 मिनट के भीतर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभिषेक उंटारी रोड के रहनबीघा गांव का रहने वाला है और वर्तमान में बाईपास रोड पर सिंचाई विभाग के पास रह रहा था।