Regional

रेलवे ने 4.5 लाख रुपये बकाया पर की कार्रवाई, प्रभात सिनेमा के पास पांच दुकानें सील

 

 

चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर के पुराने प्रभात सिनेमा हॉल के पास स्थित चर्चित याराना ट्रेलर दुकान समेत पांच दुकानों को रेलवे प्रशासन ने सोमवार को सील कर दिया। बताया गया कि लीजधारक चंद्रमा प्रसाद मिश्रा द्वारा करीब 4.5 लाख रुपये का बकाया भुगतान नहीं किया गया था।

 

दुकानदारों ने आरोप लगाया कि इन सभी दुकानों का एलॉटमेंट चंद्रमा प्रसाद मिश्रा के नाम से हुआ था, लेकिन वह मनमानी तरीके से सभी से बिजली का बिल अधिक वसूलते थे। दुकानदारों ने करीब डेढ़ साल से बिजली का भुगतान करना बंद कर दिया था, हालांकि वे दुकान का किराया नियमित रूप से देते आ रहे थे। दूसरी ओर चंद्रमा प्रसाद मिश्रा ने भी रेलवे का बकाया भुगतान नहीं किया, जिसके चलते रेलवे प्रशासन ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए सभी पांच दुकानों को सील कर दिया।

Related Posts