स्वजातीय प्रतिभाओं को सम्मान, झारखंड प्रदेश पान तांती समिति ने किया मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स का सम्मान
चाईबासा: झारखंड प्रदेश पान तांती स्वासी कल्याण समिति के तत्वाधान में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वजातीय छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सभी सफल विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ, मेडल, बैग, प्रमाणपत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, वहीं टॉप 5 विद्यार्थियों को विशेष पुरस्कार भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और पान गुरु स्व. मुकुंद राम तांती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
मुख्य अतिथि डॉ. जे. एन. दास (मुख्य संरक्षक, प. सिंहभूम इकाई) ने छात्रों को मेहनत और लक्ष्य के प्रति समर्पण की सीख दी। समिति के प्रदेश महासचिव विजय दास ने कहा कि समाज में शिक्षक, डॉक्टर, वकील तो बने हैं, लेकिन आज तक कोई भी आईएएस या आईपीएस अधिकारी नहीं बना है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे सिविल सेवा को अपना लक्ष्य बनाएं और समाज को एक प्रशासनिक अधिकारी दें।
कार्यक्रम में पान तांती समाज गुआ, केशरगड़िया, मझगांव, डुमरिया, कुमारडुंगी समेत अन्य क्षेत्रों के पदाधिकारी और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
मैट्रिक टॉपर छात्र:
1. भागीरथी तांती (घोड़ाबांधा) – 91%
2. युवराज तांती (दंगोआपोसी) – 85%
3. खुशवंत पान (महुलसाई, चाईबासा) – 83%
4. प्रियांशु दास (डुमरिया) – 81%
5. विशाल मल्लिक (कुमारडुंगी) – 80%
इंटर टॉपर छात्राएँ:
1. कृतिका दास (टुंगरी, चाईबासा) – 89%
2. सरीना कुमारी (चाईबासा) – 87%
3. खुशबु कुमारी पान (मझगांव) – 83%
4. डिंपल कुमारी पान (दूधजोरी) – 82%
5. प्रिया मलिक (डुमरिया) – 78%
6. माधुरी कुमारी (चाईबासा) – 78%
कार्यक्रम की एक विशेष बात यह रही कि मैट्रिक के टॉप 5 में सभी छात्र और इंटर के टॉप 6 में सभी छात्राएँ रहीं, जिससे समाज में शिक्षा को लेकर सकारात्मक प्रतिस्पर्धा का संकेत मिला।
समारोह में शंकर पान, रवीचंद्र पान, पृथ्वीराज बांकुड़ा, निर्मल चंद्र भक्ति, इस्माइल सिंह दास, राहुल दास, डॉ. अशोक कुमार, बिमल केशरी, दुर्योधन पान सहित कई पदाधिकारी एवं समाज के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में समिति ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।