Regional

आर्का जैन कॉलेज के छात्र की सड़क हादसे में मौत, एक गंभीर

न्यूज़ लहर संवाददाता
गम्हरिया। सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसरीकुदर में मंगलवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें आर्का जैन विश्वविद्यालय के BBA 5th सेमेस्टर के छात्र रोहन महतो की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में उसका साथी आदर्श कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया है।

दोनों छात्र घाटशिला के रहने वाले थे और गम्हरिया में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। जानकारी के अनुसार कॉलेज की छुट्टी के बाद वे बाइक से तेज रफ्तार में अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। मुसरीकुदर के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

 

घटना के तुरंत बाद कॉलेज स्टाफ की मदद से दोनों को टीएमएच अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रोहन महतो को मृत घोषित कर दिया। आदर्श कुमार शर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Related Posts