चाईबासा में एनसीओआरडी समिति की बैठक संपन्न, नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय

चाईबासा: जिला समाहरणालय स्थित सभागार में मंगलवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में एनसीओआरडी (NCORD) समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी सारंडा अभिरूप सिन्हा, पोड़ाहाट के वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकेट्टा, सामान्य शाखा उपसमाहर्ता देवेंद्र कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में जिले में मादक पदार्थों के उत्पादन, भंडारण और सेवन पर रोकथाम के लिए दीर्घकालिक कार्य योजना पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि अवैध अफीम की खेती नष्ट की गई जमीनों एवं वन भूमि पर वैकल्पिक खेती और वनरोपण को बढ़ावा दिया जाए, साथ ही संबंधित ग्रामीणों को कृषि और वाणिज्यिक गतिविधियों से जोड़ा जाए।
बैठक में यह भी बताया गया कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग से होने वाले नुकसान और उससे बचने के उपायों पर जागरूकता के लिए जिले भर में कई कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। खासकर विद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रत्येक माह कम से कम एक दिन इस विषय पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
साथ ही, ड्रग्स व नशीली दवाओं की तस्करी, खरीद-बिक्री और अवैध खेती से संबंधित सूचनाएं प्राप्त करने, परामर्श और पुनर्वास सहायता हेतु आम लोगों के लिए टोल फ्री नंबर 1933 जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त आपातकालीन सूचना के लिए 112 नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी और जिले को नशामुक्त बनाने के लिए सभी स्तरों पर प्रयास तेज किए जाएंगे।