Regional

चाईबासा में विजयवर्गीय समाज की राष्ट्रीय पदाधिकारियों का भव्य स्वागत, सम्मान समारोह में समाज के विकास कार्यों पर भी हुई चर्चा* 

 

 

चाईबासा: मारवाड़ी सम्मेलन एवं मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निशा विजयवर्गीय एवं अखिल भारतीय विजयवर्गीय (वैश्य) रांची के अध्यक्ष तथा रांची के निवर्तमान उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय का चाईबासा आगमन पर भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।

 

समारोह के दौरान अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंग वस्त्र एवं सम्मेलन की स्मृति स्वरूप स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय उपाध्यक्ष सह चाईबासा शाखा अध्यक्ष रमेश खिरवाल, जिला अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, शाखा उपाध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल, निरंजन गोयल, शाखा सचिव रुपेश अग्रवाल सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

समारोह के दौरान संजीव विजयवर्गीय से समाज के विकास संबंधी मुद्दों पर विचार-विमर्श भी किया गया। पदाधिकारियों ने समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक एकता के क्षेत्र में मिलकर कार्य करने पर बल दिया।

Related Posts