Regional

डीसी और एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर चाईबासा में हुई उच्चस्तरीय बैठक

 

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले में 15 अगस्त 2025 को मनाए जाने वाले 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसी क्रम में सीएम उत्कृष्ट प्लस 2 जिला स्कूल, चाईबासा के प्रांगण में जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य कार्यक्रम की रूपरेखा और तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में बताया गया कि इस वर्ष जिले का मुख्य समारोह चाईबासा स्थित पुलिस लाइन मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह में जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों और आमजन की सहभागिता रहेगी। इसके अतिरिक्त सिंहभूम प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय और रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर सहित सभी सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा।

उपायुक्त चंदन कुमार ने बैठक उपरांत बताया कि जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए कई निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए हैं:

जिले के सभी शहीद स्मारकों और महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई व माल्यार्पण

चाईबासा शहर के चौक-चौराहों पर देशभक्ति गीतों का प्रसारण

स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस आधारित प्रतियोगिताएं, प्रभात फेरी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

सभी पंचायत मुख्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण

मुख्य कार्यक्रम स्थल पर आगंतुकों, मीडिया और आमजन के बैठने की समुचित व्यवस्था

शहर में तोरण द्वारों का निर्माण और मुख्य आयोजन स्थल की बेहतर सजावट व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

बैठक में उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, आईटीडीए परियोजना निदेशक जयदीप तिग्गा, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) पारस राणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, पोड़ाहाट-चक्रधरपुर की एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, सदर एसडीओ संदीप अनुराग, जगन्नाथपुर एसडीओ महेंद्र छोटन उरांव, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार समेत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी (सामान्य शाखा, नजारत शाखा, गोपनीय शाखा) सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

जिला प्रशासन ने सभी विभागों से समन्वय कर स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने की अपील की है।

Related Posts