Crime

मोबाइल छिनतई कांड का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट लगाकर देते थे वारदात को अंजाम

 

 

जमशेदपुर। एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-33 स्थित रंजन ढाबा के पास गत 18 दिसंबर 2024 को हुई मोबाइल छिनतई की घटना का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से रियलमी कंपनी का छिना हुआ मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

 

मंगलवार को पुलिस के द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता में बताया गया कि बालीगुमा वास्तु विहार निवासी अनिश कुमार गुप्ता 18 दिसंबर को एनएच-33 पर बाइक से जा रहे थे, तभी रंजन ढाबा के पास तीन युवकों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर उनका मोबाइल फोन छीन लिया और गोडगोड़ा की ओर फरार हो गए। घटना के बाद एमजीएम थाना में कांड संख्या 212/2024 दर्ज की गई थी, जिसे बीएनएस की धारा 304 व 305 के तहत अंकित किया गया था।

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने डिमना रोड शांतिनगर निवासी कृष्णा कुमार, निखिल गोस्वामी और एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे हर बार वारदात से पहले अपनी बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे ताकि पहचान न हो सके। पुलिस जांच में पाया गया कि पल्सर मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर MD2872BXXRP70690 और इंजन नंबर JEXPRA79638 है, जबकि उस पर लगी पंजीयन संख्या JH05DO 3208 फर्जी निकली।

 

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपियों का पूर्व कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, फिर भी पुलिस उनकी पुरानी गतिविधियों और अन्य मामलों में संलिप्तता की जांच कर रही है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के अलावा सब इंस्पेक्टर प्रदीप वर्मा, एएसआई अनिल कुमार सिंह, आरक्षी हृदय कुमार झा और बरनाबस बाखला शामिल थे। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।

Related Posts