Crime

उलीडीह में बाइक चोर गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद

 

जमशेदपुर। उलीडीह थाना क्षेत्र में एक जुलाई को हुई बाइक चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बोड़ाम थाना क्षेत्र के बांगुरदा चुरूडीह गांव निवासी शंकर तंतुबाइ के रूप में हुई है।

थाना प्रभारी के अभिषेक के अनुसार, बाइक चोरी की घटना शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित गुडरूबासा की है।
घटना के बाद पीड़ित की शिकायत पर उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार रात बोड़ाम क्षेत्र में छापेमारी कर आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई बाइक भी बरामद कर ली है।

मंगलवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के अलावा एएसआई बिरबल उरांव और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ने यह वारदात अकेले की या उसके पीछे कोई गिरोह सक्रिय है।

Related Posts