Regional

अवैध खनन हादसे पर सरयू राय का हमला, कहा- ‘माफिया शव छुपा रहे, चुनचुन को है प्रभावशाली संरक्षण’

 

जमशेदपुर।धनबाद के बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया स्थित अवैध खदान में चाल धंसने से नौ मजदूरों की मौत की घटना पर पूर्व मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि घटना के बाद खनन माफिया मृतकों के शव छुपाने में जुटे हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि चुनचुन नामक व्यक्ति इस अवैध खनन गतिविधि में संलिप्त है और उसे प्रभावशाली लोगों का संरक्षण प्राप्त है।

 

सरयू राय ने लिखा, “बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन की चाल धँसने से आज रात 9 मज़दूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं। इसकी सूचना मैंने धनबाद एसएसपी को दे दी है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार चुनचुन नामक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में अवैध खनन करा रहा था।”

 

गौरतलब है कि इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। मौके पर प्रशासन की ओर से बचाव व राहत कार्य शुरू किया गया है, जबकि स्थानीय लोग खनन माफियाओं और प्रशासन की मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। घटना के बाद मजदूरों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जांच तेज कर दी है और शवों की बरामदगी तथा जिम्मेदारों पर कार्रवाई को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

Related Posts