Health

कैंसर वैक्सीन में क्रांतिकारी सफलता, इलाज का नया रास्ता खुला

 

फ्लोरिडा, अमेरिका | दुनिया को कैंसर जैसी घातक बीमारी से मुक्ति दिलाने की दिशा में वैज्ञानिकों ने एक बड़ा कदम बढ़ाया है। फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक नई mRNA वैक्सीन विकसित की है, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को इतना मजबूत बना देती है कि वह ट्यूमर पर प्रभावी हमला कर सके। यह शोध प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका ‘नेचर बायोमेडिकल इंजीनियरिंग’ में प्रकाशित हुआ है।

शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने पाया कि जब इस mRNA वैक्सीन को इम्यूनोथेरेपी की सामान्य दवाओं (जिन्हें इम्यून चेकपॉइंट इनहिबिटर कहा जाता है) के साथ मिलाया गया, तो चूहों में ट्यूमर के खिलाफ आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिले। खास बात यह है कि यह वैक्सीन किसी विशेष ट्यूमर प्रोटीन को लक्ष्य बनाने के बजाय शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को ऐसे सक्रिय कर देती है जैसे वह किसी वायरस से लड़ रही हो। इसके कारण ट्यूमर में PD-L1 प्रोटीन का स्तर बढ़ जाता है, जिससे इलाज का असर और तेज हो जाता है।

यूएफ हेल्थ के बाल रोग विशेषज्ञ और इस शोध के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. एलियास सयूर ने कहा कि यह खोज कैंसर के इलाज का एक नया रास्ता दिखा सकती है, जिसमें सर्जरी, कीमोथेरेपी या रेडिएशन जैसे पारंपरिक इलाज पर निर्भरता कम हो सकती है। इस शोध को अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान समेत कई प्रमुख संस्थानों का समर्थन प्राप्त है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह वैक्सीन भविष्य में कैंसर के इलाज की तस्वीर बदल सकती है।

Related Posts