Regional

कांग्रेस के पंचायत अध्यक्षों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र, संगठन मजबूती का संकल्प

 

चाईबासा: संगठन सृजन वर्ष 2025 के तहत बुधवार को प्रखंड कांग्रेस कमिटी, खूंटपानी की ओर से पांड्राशाली चौक में एक सादे समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड अंतर्गत दस पंचायतों के नव-निर्वाचित कांग्रेस अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो ने की।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक बारीक तथा जिला प्रशिक्षक समीर सुंडी विशेष रूप से मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने पंचायत अध्यक्षों को बधाई देते हुए संगठनात्मक जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया।

प्रखंड पर्यवेक्षक अशोक बारीक ने कहा कि कांग्रेस संगठन ने जो विश्वास जताया है, वह गौरव का विषय है। पदाधिकारियों को चाहिए कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और संगठन की जड़ों को और मज़बूत करें।

वहीं, जिला प्रशिक्षक समीर सुंडी ने प्रशिक्षण सत्र के माध्यम से पंचायत अध्यक्षों को संगठन के मूल सिद्धांतों से अवगत कराया और कहा कि सभी कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर पार्टी की विचारधारा को मजबूत करें।

मौके पर मौजूद रहे ये प्रमुख चेहरे:

कार्यक्रम में शिक्षा विभाग चेयरमैन पुरुषोत्तम दास पान, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडरी, ओबीसी प्रखंड अध्यक्ष हरिचरण कुम्हार, सांसद प्रतिनिधि रेंगो पुरती, सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

नियुक्ति पत्र पाने वाले पंचायत अध्यक्षों में प्रमुख नाम हैं कुंडुवा बोदरा, बबलू कांडेयांग, जोसेफ हाईबुरु, नरेश पुरती, विजय सिंह लेयांगी, माझी होनहागा, मंगल लोहार, जयपाल होनहागा, मानकी लामाय, माझी मुंडरी, डोरसोना सुरीन, भीमसेन गोप, जीवन सोय, मिथुन जोंको और अमित पुरती।

कार्यक्रम के दौरान सभी नव-नियुक्त पंचायत अध्यक्षों ने संगठन की नीतियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई और जमीनी स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लिया।

Related Posts