Regional

गुवा मे मां काली का वस्त्र बदल भव्य रूप सज्जा की गई अमावश्या को धूमधाम से काली पूजा की जाएगी

 

गुवा

गुवा कुसुम घाट स्थित मां काली का वस्त्र बदल भव्य रूप सज्जा की गई अमावश्या को धूमधाम से काली पूजा की जाएगी । मां काली मंदिर में भोग प्रसाद वितरण करने का आयोजन रखा गया है।
पुजारी मानस पाणीग्रही ने बताया कि मां काली से श्रद्धा पूर्वक जो भी मन्नते मांगी जाती है वह पूरी हो जाती है।अमावस्या के दिन काली माता की पूजा, विशेष रूप से, निशिता काल (मध्यरात्रि) में की जाती है । यह पूजा भक्तों को नकारात्मक ऊर्जा और बुराई से बचाने, आत्मविश्वास और साहस बढ़ाने, और जीवन में आने वाली कठिनाइयों से मुक्ति पाने के लिए की जाती है ।

Related Posts