जमशेदपुर की बिजली समस्या 10 दिन में होगी दूर, समाधान नहीं तो जदयू का आंदोलन

जमशेदपुर। बुधवार को जमशेदपुर पूर्वी और पश्चिमी विधानसभा क्षेत्रों की बिजली समस्याओं को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। बुधवार को जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में जदयू प्रतिनिधिमंडल ने जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अजीत कुमार से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया।
महाप्रबंधक अजीत कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि गुरुवार को सुपरिटेंडेंट इंजीनियर की अध्यक्षता में टीम गठित कर दी जाएगी, जो क्षेत्र का निरीक्षण कर समस्याओं का समाधान करेगी। उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर बिजली आपूर्ति को सुचारु कर दिया जाएगा। जहां-जहां ट्रांसफार्मरों की क्षमता कम है, उसे बढ़ाया जाएगा और झूलते तारों की मरम्मत भी कराई जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बिरसा नगर, लक्ष्मीनगर, बर्मामाइंस, भुईंयाडीह, मनीफीट, लालभट्ठा, बाबूडीह, कल्याणनगर, विद्यापति नगर, बारीडीह बस्ती, बाबुननगर, बागुनहातु, मोहरदा-मुराकाटी, रॉक गार्डन जैसे इलाकों में बिजली आपूर्ति अनियमित है। छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है। परसुडीह में करंट लगने से हुई मौत का हवाला देते हुए कहा गया कि ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए विभाग को समयबद्ध मरम्मत करनी होगी।
पश्चिमी विधानसभा के उलियान, भाटिया बस्ती, कुमरुम बस्ती, बालीगुमा, रामनगर, कुसमनगर समेत कई इलाकों में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। सुबोध श्रीवास्तव ने कहा कि समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में अजय कुमार, कुलविंदर सिंह पन्नू, हरेराम सिंह, नीरज सिंह, चंद्रशेखर राव, सुधीर सिंह, अमित शर्मा, भास्कर मुखी, दुर्गा राव, अमृता मिश्रा, ममता सिंह, प्रकाश कोया, जीतेंद्र सिंह, विकास साहनी, विकास रजक, तारक मुखर्जी, चुन्नू भूमिज, विनोद राय, संजीव सिंह, दिलीप प्रजापति, विजय सिंह, दिनेश्वर कुमार, विनोद सिंह, दिनेश सिंह, अशोक कुमार शामिल थे।