Uncategorized

झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान ने ली शपथ, जानें उनके करियर की पूरी कहानी

न्यूज़ लहर संवाददाता
रांची। झारखंड हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस तरलोक सिंह चौहान ने बुधवार को राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल संतोष गंगवार ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश, वरिष्ठ अधिवक्ता, विधि विभाग के अधिकारी और राजभवन के पदाधिकारी मौजूद थे।

कौन हैं जस्टिस तरलोक सिंह चौहान

जस्टिस तरलोक सिंह चौहान का जन्म 9 जनवरी 1964 को हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शिमला से पूरी की। इसके बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से एलएलबी की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1989 में हिमाचल प्रदेश बार काउंसिल में बतौर अधिवक्ता नामांकन के बाद उन्होंने सिविल, संवैधानिक, पर्यावरण, श्रम और सेवा मामलों में विशेषज्ञता हासिल की।

लंबे समय तक वकालत करने के बाद उन्हें 23 फरवरी 2014 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। उसी वर्ष 30 नवंबर को वे स्थायी न्यायाधीश बने। न्यायिक कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई की और पर्यावरण संरक्षण व जनहित से जुड़े मामलों में प्रभावी फैसले दिए।

हाईकोर्ट में कार्यकाल के दौरान वे हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट लीगल सर्विसेज कमेटी के अध्यक्ष भी रहे। झारखंड हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश के रूप में उनकी नियुक्ति से न्यायपालिका के कार्य में और मजबूती आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Related Posts