कपाली में 14 वर्षीय किशोर की फांसी से मौत, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

कपाली।सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी क्षेत्र में 14 वर्षीय मोहम्मद फरहान की संदिग्ध परिस्थिति में फांसी से मौत हो गई। घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। फिलहाल पुलिस आत्महत्या और हत्या दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
घटना कपाली ओपी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 21 की है। मृतक की पहचान मोहम्मद फरहान (14 वर्ष), पिता एनामुल हक उर्फ पप्पू के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक फरहान का घर छोटा था, इसलिए वह अक्सर पास में रहने वाली अपनी खाला के घर सोने जाया करता था। बीते रात भी वह वहीं सोया हुआ था, लेकिन सुबह उसका शव फांसी के फंदे से लटका मिला।
घटना की सूचना मिलते ही कपाली ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मामला आत्महत्या का है या फिर किसी ने उसकी हत्या कर फांसी का रूप देने की कोशिश की है।
मृतक के पिता पप्पू ने बताया कि फरहान पढ़ाई में अच्छा था और घर के छोटे होने के कारण खाला के घर जाकर सोया करता था। फिलहाल पुलिस परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मामले की जांच सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।