Regional

शनि जन्मोत्सव 2025: श्री श्री प्राचीन शनि मंदिर, छोटा निमडीह में 24 जुलाई को होगा भव्य आयोजन

 

चाईबासा: चाईबासा स्थित श्री श्री प्राचीन शनि मंदिर, छोटा निमडीह में आगामी 24 जुलाई 2025, गुरुवार को श्रावण मास की अमावस्या के शुभ अवसर पर शनि देव महाराज का भव्य जन्मोत्सव परंपरागत श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा।

मंदिर समिति ने जानकारी दी है कि इस विशेष अवसर पर पूजन-अर्चन, महाआरती और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तगण सपरिवार शामिल होकर बाबा शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

विशेष कार्यक्रम इस प्रकार होंगे:

भजन संध्या: शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक

महाआरती: रात 12:00 बजे

भजन प्रस्तुति: बालकृष्ण एवं सोमी चौधरी

विशेष प्रस्तुति: जमशेदपुर की प्रसिद्ध भजन मंडली द्वारा भक्तिमय संगीत

इस आयोजन को लेकर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जाएगा और सुरक्षा एवं श्रद्धालुओं की सुविधा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

शनि मंदिर कमेटी के महामंत्री पवन शर्मा ने चाईबासा सहित आस-पास के श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस धार्मिक उत्सव में सपरिवार सम्मिलित होकर न केवल भजन-संगीत और आध्यात्मिक वातावरण का लाभ उठाएं, बल्कि शनि देव का प्रसाद और आशीर्वाद भी प्राप्त करें।

शहर भर में इस आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल है। आयोजकों का कहना है कि यह उत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज में सद्भाव और सकारात्मक ऊर्जा का प्रसार भी करता है।

Related Posts