Regional

टाटानगर समेत कई ट्रेनों का संचालन रद्द, आंशिक रद्द और मार्ग परिवर्तन

 

जमशेदपुर। रेलवे द्वारा बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार टाटानगर रेलवे स्टेशन से चलने और होकर गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का संचालन अगस्त के अंतिम सप्ताह में रद्द रहेगा। दक्षिण पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) 23 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक रद्द रहेगी। वहीं बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) 24 अगस्त से 27 अगस्त 2025 तक रद्द रहेगी।

इसके अलावा शालीमार-पुणे हमसफर एक्सप्रेस (20822) 23 अगस्त को और पुणे-शालीमार हमसफर एक्सप्रेस (20821) 25 अगस्त को रद्द की गई है। हावड़ा-मुंबई सीएसएमटी गीता जयन्ती एक्सप्रेस (12870) 22 अगस्त को तथा मुंबई सीएसएमटी-हावड़ा गीता जयन्ती एक्सप्रेस (12869) 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

हाटिया-पुणे एक्सप्रेस (22846) 25 अगस्त को और पुणे-हाटिया एक्सप्रेस (22845) 27 अगस्त को रद्द रहेगी। इसी तरह उदयपुर-शालीमार हमसफर एक्सप्रेस (20971) 23 अगस्त को तथा शालीमार-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस (20972) 24 अगस्त को रद्द रहेगी।

गया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस (22358) 27 अगस्त को तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गया हमसफर एक्सप्रेस (22357) 29 अगस्त को रद्द रहेगी। पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12905) 27 अगस्त को और शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12905) 29 अगस्त को रद्द रहेगी।

वास्को डि गामा-जसीडीह एक्सप्रेस (17321) 22 अगस्त को तथा जसीडीह-वास्को डि गामा एक्सप्रेस (17322) 25 अगस्त को रद्द रहेगी। हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस (17005) 21 अगस्त को तथा रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस (17006) 24 अगस्त को रद्द की गई है।

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-शालीमार एक्सप्रेस (12101) 23, 25 एवं 26 अगस्त को रद्द रहेगी। वहीं शालीमार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस (12102) 25, 27 एवं 28 अगस्त को रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द (Short Termination & Short Origination)

गेवरारोड-जसपुर मेमू (68861) 24 से 27 अगस्त तक बिलासपुर से शॉर्ट टर्मिनेट और शॉर्ट ओरिजिनेट होगी तथा बिलासपुर-जसपुर-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। जसपुर-गेवरारोड मेमू (68862) का परिचालन भी इसी अवधि में प्रभावित रहेगा।

मार्ग परिवर्तन (Diversion of Trains)

दूरंतो एक्सप्रेस (12222) 23 अगस्त को जांगीर-बिलासपुर-रायपुर की जगह जांगीर-टिटलागढ़-लाखनपुर-रायपुर होकर चलाई जाएगी। 12221 दूरंतो एक्सप्रेस 25 अगस्त को रायपुर-बिलासपुर-जांगीर के स्थान पर रायपुर-लाखनपुर-टिटलागढ़-जांगीर होकर चलेगी।

पुरी-आनंद विहार नीलाचल एक्सप्रेस (18478) 1 व 2 अगस्त को मथुरा-गाजियाबाद-निजामुद्दीन-मथुरा-आगरा कैंट के बजाय मथुरा-कुरुक्षेत्र-मथुरा-आगरा कैंट होकर चलेगी। नीलाचल एक्सप्रेस (18477) 31 जुलाई को आगरा कैंट-मथुरा-निजामुद्दीन-गाजियाबाद-मथुरा के स्थान पर आगरा कैंट-मथुरा-कुरुक्षेत्र-मथुरा होकर चलेगी।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा से पूर्व ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य ले लें ताकि असुविधा से बचा जा सके। इस निर्णय का उद्देश्य रेलवे ट्रैक मरम्मत, परिचालन सुविधा और संरक्षा को सुनिश्चित करना है।

Related Posts