आज से डूरंड कप का रंगारंग आगाज, जमशेदपुर एफसी और त्रिभूवन आर्मी आमने-सामने

जमशेदपुर। देश के सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का आगाज गुरुवार को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य उद्घाटन समारोह के साथ होगा। प्रतियोगिता का पहला मैच जमशेदपुर फुटबॉल क्लब (जेएफसी) और नेपाल की त्रिभूवन आर्मी टीम के बीच शाम 5:30 बजे खेला जाएगा। दर्शकों को दोपहर 2:30 बजे से स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी गई है। मैच को लेकर 22 हजार से अधिक टिकट वितरित किए गए हैं, जिससे स्टेडियम में फुटबॉल प्रेमियों का सैलाब उमड़ने की उम्मीद है।
शाम 4:30 बजे से शुरू होने वाले उद्घाटन समारोह में संस्कृति, वीरता और पारंपरिक कलाओं का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। कार्यक्रम की शुरुआत स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पाइका नृत्य से होगी, जो ओड़िशा और झारखंड की ऐतिहासिक युद्धकला को जीवंत करेगा। इसके बाद नेपाल के पारंपरिक खुखरी नृत्य का प्रदर्शन होगा, जिसमें सैनिकों की युद्ध कौशल, साहस और उत्साह झलकेगा। आयोजन समिति के अनुसार, यह समारोह ऐसा अनुभव होगा जो लोगों की स्मृतियों में हमेशा के लिए बस जाएगा।
चार महीने बाद मैदान में उतरेगी जमशेदपुर एफसी
करीब चार महीने बाद जमशेदपुर एफसी अपने घरेलू मैदान पर प्रतिस्पर्धी मैच खेलने उतर रही है। टीम ने आखिरी बार 5 मार्च को इंडियन सुपर लीग में ओडिशा एफसी के खिलाफ मुकाबला खेला था। पिछली बार के डूरंड कप अभियान में जमशेदपुर एफसी ने असम राइफल्स को 3-0 से हराकर शानदार शुरुआत की थी और उसके बाद चेन्नईयिन एफसी को भी 2-1 से मात दी थी। हालांकि, इंडियन आर्मी एफटी के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में 2-0 की बढ़त बनाने के बावजूद उसे 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
आज का मैच नए उत्साह, नई उम्मीद
इस बार टीम नए जोश और रणनीति के साथ मैदान पर उतरेगी। कोच और खिलाड़ियों का मानना है कि घरेलू दर्शकों के सामने खेलने से उन्हें अतिरिक्त ऊर्जा मिलेगी। वहीं, नेपाल की त्रिभूवन आर्मी भी अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती है और उसका लक्ष्य भी टूर्नामेंट का पहला मैच जीतकर मजबूत शुरुआत करने का होगा। फुटबॉल प्रेमियों के लिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।