Regional

“अटल मोहल्ला क्लीनिक” का नाम बदलने पर बीजेपी का विरोध तेज, कहा तुष्टिकरण की राजनीति कर रही सरकार

 

चाईबासा: झारखंड मंत्रिपरिषद की हालिया बैठक में “अटल मोहल्ला क्लीनिक योजना” का नाम बदलकर “मदर टेरेसा एडवांस हेल्थ क्लिनिक” किए जाने के निर्णय पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा ने इसे कांग्रेस-झामुमो गठबंधन की तुष्टिकरण की राजनीति का ताजा उदाहरण बताया है और इस निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की है।

पश्चिमी सिंहभूम भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र नाथ ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह निर्णय न केवल पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के योगदान का अपमान है, बल्कि झारखंड की जनता की भावनाओं पर भी सीधा आघात है। उन्होंने कहा कि झारखंड का गठन अटल जी के नेतृत्व में ही हुआ था, जिसे राज्य के इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखा जाता है।

ओझा ने कहा कि अटल जी का नाम हटाकर किसी अन्य नाम को थोपना राजनीतिक स्वार्थ की उपज है, न कि जनहित का निर्णय। उन्होंने सरकार पर एक खास वर्ग को खुश करने की नीयत से काम करने का आरोप लगाया और इसे संविधान की धर्मनिरपेक्ष भावना के विरुद्ध बताया।

भाजपा ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार इस निर्णय को वापस नहीं लेती है, तो पार्टी प्रदेशव्यापी जनआंदोलन छेड़ेगी। ओझा ने स्पष्ट किया कि अटल जी झारखंड निर्माता के रूप में जनमानस में बसे हैं और उनके सम्मान से कोई भी छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Posts