मानगो डिमना रोड पर फायरिंग, मोबाइल लूट कर फरार हुए बदमाश
जमशेदपुर। मानगो थाना क्षेत्र के डिमना रोड स्थित मस्जिद के पास गुरुवार देर रात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई। हालांकि गोलीबारी की इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मानगो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है।
बताया जा रहा है कि फायरिंग करने के बाद अपराधियों ने वहां मौजूद एक व्यक्ति से उसका मोबाइल भी छीन लिया और फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।