Regional

ओबीसी और एससी वर्ग के 38% लोगों को प्रमाण पत्र देने की मांग

 

जमशेदपुर। गुरुवार को एनसीपी पार्टी द्वारा मानगो आज़ाद बस्ती में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता एनसीपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता डॉ पवन पांडेय उपस्थित थे। सभा को संबोधित करते हुए डॉ पवन पांडेय ने कहा कि जहां एक ओर राष्ट्रीय स्तर पर एसी और ओबीसी वर्ग के लोगों को संख्या के अनुपात में आरक्षण दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं हकीकत यह है कि बिना प्रमाण पत्र के लोग अपने अधिकार से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि तकरीबन सभी राजनीतिक पार्टियां ओबीसी जाति के आरक्षण सीमा को बढ़ाने की मांग कर रही हैं ताकि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आवास और राजनीति के सभी क्षेत्रों में इन्हें लाभ देकर मुख्यधारा में लाया जा सके। लेकिन अगर आरक्षण की सीमा बढ़ाकर 100% भी कर दी जाए, तब भी उन लोगों को इसका लाभ नहीं मिलेगा जिनके पास जाति प्रमाण पत्र ही नहीं है। झारखंड में ही एससी और ओबीसी वर्ग के लगभग 38% लोग बिना प्रमाण पत्र के हैं। इस कारण वे अपने ही जाति में जन्म लेने के बावजूद आरक्षण और संविधान द्वारा प्रदत्त सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि अविलंब सर्वे कराकर वंचित लोगों की सूची तैयार की जाए और उन सभी 38% लोगों को प्रमाण पत्र जारी कर उनका संवैधानिक अधिकार दिलाया जाए। कार्यक्रम में अनवर हुसैन, मोहम्मद रिजवान, तेजपाल सिंह टोनी, रिजवान अहमद और फ़ैज़ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Posts