सुमित यादव हत्याकांड में दो और आरोपी गिरफ्तार, हत्या में इस्तेमाल बाइकें बरामद, मुख्य आरोपी फरार

चाईबासा। न्यू कॉलोनी नीमडीह में हुए सुमित सिंह यादव हत्याकांड में पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में दो और आरोपियों – रवि टोप्पो और विजय दास को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही अब तक इस कांड में चार लोगों को पकड़ा जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
13 जुलाई की रात करीब 9:45 बजे सुमित सिंह यादव की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पिता राजकुमार सिंह यादव के बयान पर सदर थाना में 14 जुलाई को हत्या का मामला दर्ज किया गया था। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम में सदर और मुफ्फसिल थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी शामिल हैं।
पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और खुफिया सूचना के आधार पर पांच आरोपियों की पहचान की थी। इससे पहले अभिजीत अधिकारी और सौरभ राज उर्फ विक्टर को 20 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। गुरुवार को पुलिस ने रवि टोप्पो और विजय दास को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उनके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें – एक नीले और काले रंग की बजाज पल्सर-220 (JH06J8007) और दूसरी सिल्वर, काले व लाल रंग की यामाहा R15 (JH06M5229) भी बरामद की हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।